HEADLINES

प्रधानमंत्री 9 नवंबर को नवनिर्मित सैन्यधाम का करेंगे उद्घाटन

सैन्य धाम

देहरादून, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 नवंबर काे देहरादून के गुनियाल गांव में नवनिमर्मित सैन्य धाम का

उद्घाटन करेंगे। यह सैन्य धाम उत्तराखंड के बलिदानी सैनिकों को समर्पित है। इसके लिए बलिदानियाें के घराें की मिट्टी एकत्र

की गई थी।

रविवार काे उक्त जानकारी देते हुए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि लंबा इंतजार का समय खत्म हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो चुका है। प्रदेश के बलिदानी सैनिक और उनके परिवारों को समर्पित यह सैन्य धाम राज्य के चारों धामों की भांति लोगों की जनभावना से जुड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में सैन्यधाम का निर्माण कराने की घोषणा की थी। दिसंबर 2021 में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इसका शिलान्यास किया था। अब यह सैन्यधाम बन कर तैयार हाे गया है। देश का पहला सैन्य धाम का निर्माण गुनियाल गांव की चार हेक्टेयर भूमि पर किया गया है। इस पर 91 करोड़ 26 लाख रुपये खर्च किए गए है। इसे बनाने के पीछे राज्य सरकार का उद्देश्य इसे श्रद्धास्थल और पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करना है, ताकि देशभर से लोग यहां आकर मातृभूमि के वीर सपूतों को नमन कर सकें।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top