
पश्चिम मेदिनीपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के बेलदा थाना क्षेत्र के पाइखोला गांव में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सुशांत किस्कू (34) के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुशांत किस्कू ने शनिवार रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि उसने शराब पीने के लिए अपनी पत्नी से पैसे मांगे थे, लेकिन पत्नी ने देने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और पत्नी सिता किस्कू अपने भाई के साथ मायके चली गई।
रविवार सुबह जब घर का दरवाजा देर तक नहीं खुला, तो पड़ोसियों ने परिवार को सूचना दी। इसके बाद बेलदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी, जहां सुशांत किस्कू का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर महकमा अस्पताल भेज दिया है।
परिवार के सदस्यों का कहना है कि मृतक अक्सर शराब पीने के लिए पैसे मांगता था और न देने पर घर में झगड़ा करता था। शनिवार को विवाद चरम पर पहुंच गया था, जिसके बाद पत्नी घर छोड़कर चली गई थी।
पुलिस ने अस्वाभाविक मृत्यु का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता