
नई टिहरी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लचर व बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पीएचसी पिलखी में जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।
यहां पर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार न होने तक धरना जारी रखने का ऐलान भी किया गया। घनसाली विधान सभा के दो सबसे बड़े अस्पतालों पीएचसी पिलखी एवं सीएचसी बेलेश्वर में स्वास्थ्य सुविधाओं का नितांत अभाव बना हुआ है। जहां पर मानकों के अनुसार चिकित्सक एवं अन्य जांच की सुविधाएं नहीं होने से दोनों अस्पताल रेफर सेंटर बने हुए हैं। एक माह के भीतर पीएचसी पिलखी में दो प्रसूताओं की मौत होने से लोगो में भारी आक्रोश बना हुआ है।
जिसे लेकर जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल परिसर में अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा है। युवा नेता संदीप आर्य ने कहा कि जब तक दोनो अस्पतालों में मानक के अनुसार डाक्टरों की नियुक्ति एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो जाती है और इसके साथ ही मृतक दोनों प्रसूताओ को न्याय नहीं मिल जाता। तब तक धरना जारी रहेगा। धरने पर बैठने वालों में संदीप आर्य, विक्रम घनाता, हरीश रावत, सुनीता देवी, नरेंद्र सिंह अनुज शाह आदि शामिल रहे।
घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने पीएचसी पिलखी से बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर करने के बाद हुई प्रसूता की मृत्यु पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रशासन और विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है। इसमे जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर तक पीएचसी पिलखी को उच्चीकृत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा। इसकी फाइल वित्त और नियोजन विभाग में है।
(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल
