
उत्तरकाशी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रनाड़ी गाँव से लगे जंगल में महिला घास काटते समय पत्थर की चपेट में आने से खाई में गिरी गई जिसकी घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
तहसील डुण्डा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रनाडी के ग्राम प्रधान ने बताया कराया कि रनाडी गांव में एक महिला की जंगल में घास काटते समय पत्थर की चपेट में आने के कारण महिला की मृत्यु हुयी है उक्त के सम्बन्ध मे राजस्व उप निरीक्षक हिटाणू तथा पुलिस को अवगत कराया गया है जो उक्त स्थान हेतु रवाना हुये है।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
