
गुवाहाटी, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । असम राजभवन के तत्वावधान में आयोजित डेयरी, पशुपालन और सहकारिता विकास पर दो दिवसीय सम्मेलन बुधवार को को असम प्रशासनिक स्टाफ कॉलेज, गुवाहाटी में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं ने राज्य के डेयरी, पशुधन और सहकारिता क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में विचार-विमर्श किया। विभिन्न तकनीकी सत्रों में डेयरी तकनीक, पशुधन प्रबंधन, पोल्ट्री और सूअर पालन के क्षेत्र में आधुनिकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया गया।
समापन सत्र में प्रो. बेचन लाल ने सम्मेलन की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जबकि नारायण कोंवार ने ग्रामीण उद्यमिता में सहकारी ढांचे की भूमिका पर प्रकाश डाला। अंत में प्रतिभागियों ने आत्मनिर्भर और तकनीक-आधारित पशुधन क्षेत्र के निर्माण का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में राज्यपाल के आयुक्त एवं सचिव एसएस मीनाक्षी सुंदरम्, असम सरकार के पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग के आयुक्त एवं सचिव एमएस मणिवन्नन, वैज्ञानिक, उद्यमी, किसान तथा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
———————-
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश