West Bengal

दक्षिण बंगाल सीमा पर बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, 64 किलो गांजा बरामद

उत्तर 24 परगना, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत–बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की सीमा सुरक्षा बल ने चौकसी और त्वरित कार्रवाई के बल पर एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। बीएसएफ जवानों ने कई मादक पदार्थ तस्करी की कोशिशों को नाकाम करते हुए कुल 64 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

बुधवार को बीएसएफ की ओर से जारी बयान के अनुसार, 4 नवंबर को बीएसएफ की 67वीं बटालियन के मुस्ताफापुर सीमा चौकी के तहत विशेष गुप्त सूचना के आधार पर एक सर्च और निगरानी अभियान चलाया गया। रात के गश्त के दौरान बीएसएफ जवानों ने 2–3 संदिग्ध व्यक्तियों को भारी बोरियाँ लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर जाते देखा। जवानों ने तुरंत उन्हें ललकारा, लेकिन तस्कर घनी आबादी और बांस के झुरमुट का फायदा उठाकर भाग निकले।

इसके बाद क्षेत्र में एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान गंगुलिया गांव के एक बांस के झुरमुट से तीन संदिग्ध बोरियाँ बरामद की गईं। जांच करने पर बोरियों में 56.160 किलोग्राम गांजा (27 पैकेट) और 55 बोतल चोको कफ सिरप पाए गए।

इसके अलावा, 146वीं बटालियन की नर्सरीपाड़ा सीमा चौकी के जवानों ने भी एक अलग अभियान में आठ किलोग्राम गांजा बरामद किया।

सभी जब्त सामग्रियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है।

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ जवान सीमावर्ती क्षेत्रों में पूर्ण सतर्कता और समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। लगातार निगरानी और रणनीतिक अभियानों के कारण बड़े पैमाने पर तस्करी की कोशिशों को नाकाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “हमारी सख्त निगरानी और सटीक कार्रवाई के परिणामस्वरूप सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।”

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय