
रांची, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । रांची जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित सरला देवी बिरला अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता (2025-26) का शुभारंभ बुधवार को धुर्वा स्थित गोलचक्कर मैदान में हुआ। उद्घाटन रांची जिला क्रिकेट संघ के सचिव शैलेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
उद्घाटन दिवस पर खेले गए मुकाबलों में आरएसए क्रिकेट एकेडमी ने बिरसा क्रिकेट एकेडमी को हराया, जबकि विवेकानंद विद्या मंदिर ने लोयला कॉन्वेंट को मात दी। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
उद्धाटन कार्यक्रम में जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सौमित्र पटनायक, कार्यकारी सदस्य चंचल भट्टाचार्य, मुज्जफर अली, मुन्ना, सहायक सचिव सुनील पाल, नंदजी पांडे, मुक्तेश सिंह और हिमांशु समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar