
पुलिस ने रिमांड पर लिया, अब सीन हाेगा रीक्रिएट
झज्जर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला के कलोई-औरंगपुर गांव की सीमा में एक व्यक्ति व उसके बेटे की हत्या किए जाने की साजिश से पर्दा उठ गया है। 80 साल के बुजुर्ग खजान सिंह व उसके 30 साल के बेटे संजय की हत्या जमीनी विवाद बना और उसी विवाद ने खूनी रिश्तों को शर्मसार करते हुए उन्हें मौत के आगोश में पहुंचा दिया। पिता खजान सिंह व भाई संजय की हत्या अशोक ने की थी और इस दोहरे हत्याकांड का कबूलनामा भी अशोक ने पुलिस के सामने कर लिया है। हत्या में किन-किन हथियारों का प्रयोग किया गया था और हत्याकांड में कौन-कौन लोग अन्य शामिल हैं,इसका खुलासा अभी होना बाकी है।
फिलहाल पुलिस ने अशोक को रविवार काे अदालत में पेश कर उसे पूछताछ के लिए तीन दिनों के रिमांड पर लिया है। इस पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाते हुए डीसीपी (क्राइम) अमित दहिया ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। इन तीन दिनों में आरोपी को मौके पर ले जाकर क्राइम सीन सिक्रिएट कराया जाएगा। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाए जाएंगे। डीसीपी ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड में आरोपी से की गई पूछताछ में यह स्पष्ट हो गया है कि आरोपी ने करीब ढाई माह पहले ही जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था।
पिता खजान सिंह और भाई संजय की हत्या करने के बाद आरोपी अशोक ने दोनों के शवों को मकान के पिछले हिस्से में ही खेत के अंदर जला दिया था और बाद में इनके अवशेष खुर्द-बुर्द करते हुए उस स्थान की जुताई भी कर डाली, ताकि कोई सबूत किसी के हाथ न लगे। उन्होंने बताया कि दरअसल इस दोहरे हत्याकांड की मुख्य वजह खजान सिंह द्वारा अपनी पुश्तैनी जमीन के अलावा खरीदी गई चार एकड़ जमीन थी।
संजय के साथ ही खजान सिंह रहता था। अशोक को यह शक था कि उसका पिता खजान सिंह इसी खरीदी गई जमीन को संजय के नाम न कर दे, इसी के चलते उसने दोनों को खत्म करने की योजना बना डाली और ढाई माह पहले दोनों की हत्या कर शवों को जला दिया। उन्होंने बताया कि एक ही स्थान पर रहते हुए परिवार के अन्य लोगों ने इस मामले में ढाई माह तक चुप्पी आखिर क्यों साधे रखी यह जांच का विषय है। जैसे-जैसे जांच आगे बढे़गी तो मामले की सभी परतें भी खुलती चली जायेंगी। उन्होंने आरोपी अशोक को मीडिया के सामने भी पेश किया।
डीसीपी क्राइम ने बताया कि पुलिस रिमांड अवधि में आराेपी से उन हथियारों को बरामद करने का प्रयास करेगी जिन हथियारों से उसने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस अधिकारी का यह भी कहना है कि फिलहाल पुलिस मामले को हर पहलु से जोड़कर देख रही है और यह पता लगाने का भी प्रयास कर रही है कि इस जघन्य हत्याकांड में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अशोक की गिरफ्तारी के बाद परिवार के अन्य लोग भी पुलिस के रेडार पर है। जल्द ही सभी को जांच में शामिल किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज