
हरिद्वार, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पथरी क्षेत्र के एक निवासी ने पथरी थाना पुलिस को सूचना दी कि ग्राम झाबरी निवासी मोनू पुत्र घनश्याम उनकी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष को बहला फुसला कर पिछले काफ़ी समय से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। सूचना पर तत्काल थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
प्रकरण नाबालिग बालिका से सम्बधित होने के कारण एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने आरोपित की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ उप निरीक्षक यशवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने 24 घण्टो के अंदर ही भट्टा तिराहा पथरी के पास से आरोपित मोनू पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम झाबरी थाना पथरी हरिद्वार उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
