
लखनऊ, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रेवरी टोल प्लाजा के पास डबल डेकर बस में आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, वहीं 39 यात्रियाें काे सुरक्षित बचा लिया गया है।
काकोरी थाना प्रभारी सतीश चन्द्र ने बताया कि आज सुबह 4.45 बजे थाना स्थानीय पर रेवरी टोल प्लाजा के पास एक डबल डेकर वातानुकूलित 44 सीटर स्लीपर बस (बीआर 28 पी 6333 ) में आग लगी थी। यह बस दिल्ली से लखनऊ होते हुये गोण्डा जा रही थी और चालक जगत सिंह बस चला रहा था। बस में 39 सवारियां सवार थी। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे रेवरी टोल प्लाजा से 500 मीटर पहले अचानक अज्ञात कारणों से बस के पहिये में आग लग गयी और शीघ्र ही पूरी बस में फैल गयी। इस सूचना पर थाना पुलिस और फायर बिग्रेड टीम पहुंची। टीम ने तत्परता से बस में सवार सभी 39 सवारियों को सकुशल बाहर निकालते हुए आग को बुझाना शुरू किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद सभी 39 यात्रियों को बस मालिक श्यामलाल गोले से सम्पर्क कर टूरिस्ट कंपनी की दूसरी बस मंगवाई गई और उसमें सवार कर सभी यात्रियाें काे उनके गंतव्य के लिए सुरक्षित रवाना कर दिया गया। आग से जली बस को एक्सप्रेसवे से किनारे हटवाते हुए आवगमन सामान्य करा दिया है। ———–
(Udaipur Kiran) / दीपक
