RAJASTHAN

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने चौमूं में कार्यकर्ताओं के साथ सुनी मन की बात

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम प्रेमचंद बैरवा ने चौमू में कार्यकर्ताओं के साथ सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’

जयपुर/चौमू , 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने रविवार को चौमूं स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के 127 वें संस्करण को लाइव सुना।

प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणादायी संबोधन ने सभी कार्यकर्ताओं में राष्ट्रप्रेम, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प और जनसेवा की भावना को और सशक्त किया। प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग, पर्यावरण संरक्षण और ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसे जन-जागरण अभियानों के माध्यम से प्रकृति व मातृत्व के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का आह्वान किया।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के विचार हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं और उनसे नवीन ऊर्जा एवं राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण की भावना को बल मिलता है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा तथा भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top