Uttrakhand

उत्तरकाशी डीएम की साइबर अपराधियों ने बनाई  फेसबुक पर फर्जी आईडी

साइबर ठगों ने डीएम की फोटो लगा कर  बनाई फेसबुक आईडी

उत्तरकाशी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । साइबर ठग अब आई ए एस स्तर के अधिकारियों के नाम पर भी ठगी करने लगे है। नया मामला उत्तरकाशी से सामने आया है। जिलाधिकारी उत्तरकाशी प्रशांत आर्य के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से ठगी का प्रयास किया गया।

साइबर अपराधियों एवं कुछ शरारती तत्वों ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए उनके नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया दिया है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने स्पष्ट किया है कि यह अकाउंट उनका आधिकारिक या व्यक्तिगत अकाउंट नहीं है, और इसका उनसे कोई संबंध नहीं है।

इस फर्जी अकाउंट से यदि आम जनता को फ्रेंड रिक्वेस्ट अथवा मैसेंजर के माध्यम से मैसेज आता है तो उस पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया न दें। उन्होंने बताया कि उक्त फर्जी आईडी की जांच के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top