
आगरा, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा में थाना निबोहरा की पुलिस टीम गुमशुदगी के एक दर्ज मामले में दबिश देकर राजस्थान से वापस लौट रही थी। आगरा जयपुर हाईवे पर पुलिस टीम की प्राइवेट कार हाईवे पर ट्रक से टकराने पर कार चालक सहित मुख्य आरक्षी की मौत हो गई। टीम के उप निरीक्षक गौरव कुमार और पीड़ित परिवार के सदस्यों सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
रविवार को आगरा के थाना क्षेत्र फतेहपुर सीकरी अंतर्गत सुबह करीब 6 बजे जयपुर हाईवे पर ग्राम चौमांशाहपुर, रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास कार अचानक सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में हेड कांस्टेबल गौरव प्रताप सिंह और चालक देव पुत्र मंगल सिंह की मौत हो गई। इसके अलावा उपनिरीक्षक गौरव कुमार समेत 05 लोग घायल हुए। जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विगत दिनों आगरा के थाना निबोहरा में महिला की गुमशुदगी के मामले में उसकी बारामदगी हेतु पुलिस एक प्राइवेट अर्टिगा कार से राजस्थान के सूरतगढ़ गए हुए थे और दविश देने के बाद वापस आगरा आ रहे थे।
एस एच ओ फतेहपुर सीकरी आनंद वीर सिंह ने बताया कि घटना में थाना निबोहरा में तैनात मुख्य आरक्षी गौरव प्रताप सिंह की मृत्यु हो गई है। इसी थाने के उप निरीक्षक गौरव कुमार सहित पांच अन्य लोग घायल हैं। जिन्हें उपचार हेतु एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा गया है। पुलिस द्वारा मामले को दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vivek Upadhyay
