West Bengal

बंगाल में ‘मान्था’ की दस्तक, जगद्धात्री पूजा पर बारिश का साया

बारिश

कोलकाता, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

बरसात के मौसम को अलविदा कहने के बावजूद बंगाल में निम्नचाप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जगद्धात्री पूजा के दौरान दक्षिण बंगाल में भारी बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवातीय परिसंचरण अब गहरे निम्नचाप में तब्दील हो चुका है और इसी से जन्म लेगा आगामी चक्रवात ‘मान्था’।

मौसम विभाग के अनुसार, इस चक्रवात का रुख पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में रहेगा। संभावना है कि यह शक्तिशाली चक्रवात मंगलवार शाम तक आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा तट पर लैंडफॉल करेगा। इसके प्रभाव से समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी और मछुआरों को 27 अक्टूबर के बाद समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी गई है। साथ ही दक्षिण बंगाल के किसानों को खेतों में पकी फसल सोमवार तक काट लेने का निर्देश दिया गया है, ताकि नुकसान से बचा जा सके

रविवार को दक्षिण बंगाल का मौसम आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा। तटीय जिलों में शाम के बाद से मौसम का मिजाज बदल सकता है। सोमवार को उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मिदनापुर में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

छठ पूजा के दिन मंगलवार को भी कोलकाता में हल्की बारिश हो सकती है। मंगलवार शाम से दक्षिण बंगाल में बारिश का दौर तेज होगा। दक्षिण 24 परगना और पूर्व मिदनापुर में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। तटीय जिलों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

रविवार को उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। सोमवार से बुधवार तक उत्तर बंगाल में बारिश में थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन गुरुवार और शुक्रवार को फिर से सभी जिलों में वर्षा की संभावना प्रबल है। भारी बारिश मालदा, उत्तर दिनाजपुर, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में होने की चेतावनी जारी की गई है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top