CRIME

संभल हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता शारिक साठा के घर एसआईटी ने डुगडुगी बजाई, आदेश चस्पा किया

फोटो

संभल, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । संभल हिंसा के मुख्य आरोपित शारिक साठा के खिलाफ डुगडुगी बजाकर उद्घोषणा की गई और उसकी संपत्ति पर नोटिस चस्पा किया गया। यह कार्रवाई 24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद पर हुए सर्वे विरोधी हिंसक प्रदर्शन के दौरान तीन लोगों की हत्या के मामले में की गई है। पुलिस के अनुसार, घटना का कथित मास्टरमाइंड शारिक साठा लगातार फरार चल रहा है।

संभल के विशेष अनुसंधान दल (SIT) ने अभियुक्त शारिक साठा पुत्र सायक हुसैन के खिलाफ न्यायालय के उद्घोषणा आदेश को तामील किया। थाना नखासा क्षेत्र की हिंदूपुरा खेड़ा पुलिस चौकी के निकट कुर्क की गई जमीन पर असमोली सीओ कार्यालय बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से प्रशासन से पत्राचार किया गया है।

यह कार्रवाई थाना नखासा क्षेत्र के पजाया दीपासराय स्थित शारिक साठा के आवास और सार्वजनिक स्थलों पर की गई। मोहल्ले के हारून, यासर, कासिफ और आईजुर्रहमान की मौजूदगी में आदेश चस्पा किया गया। नरोत्तम सराय निवासी अजीम से डुगडुगी पिटवाकर और लाउडस्पीकर के माध्यम से न्यायालय के आदेश की सार्वजनिक घोषणा कराई गई। हिंसक घटना में मोहम्मद कैफ, बिलाल और नईम की मौत हो गई थी।

थाना नखासा और कोतवाली संभल में तीन मुकदमें दर्ज किए गए थे। विवेचना के दौरान मुल्ला अफरोज, गुलाम और वारिस के नाम सामने आए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके खिलाफ आरोप पत्र भी न्यायालय में दाखिल किए जा चुके हैं।

हालांकि, घटना का मुख्य साजिशकर्ता शारिक साठा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उस पर पहले से ही लगभग 59 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, शारिक साठा ने आपराधिक षड्यंत्र रचकर इस घटना को अंजाम दिलवाया था। पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है लेकिन वह न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ है और गिरफ्तारी से बचने के लिए बाहर रह रहा है।

(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar

Most Popular

To Top