


औरैया, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया के बिधूना क्षेत्र में शनिवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसके दो साथी पुलिस की घेराबंदी में पकड़े गए। घायल बदमाश को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक औरैया आलोक मिश्रा ने बताया कि बिधूना थाना पुलिस शनिवार की रात रुरुगंज की ओर गश्त पर थी। इसी दौरान मिश्रा पुर मोड़ के पास मंदिर के निकट ईंटों के ढेर के पीछे तीन संदिग्ध व्यक्ति छिपे बैठे दिखाई दिए। पुलिस की गाड़ी देखते ही तीनों जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो एक व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई।
घायल बदमाश की पहचान प्रेम पुत्र जयपाल निवासी इटौरा जिला फिरोजाबाद के रूप में हुई है। वहीं, पकड़े गए दो अन्य बदमाशों के नाम विकास पुत्र जयप्रकाश निवासी कांशीराम कॉलोनी यमुना नगर, जिला आगरा और आकाश पुत्र जयपाल निवासी अगौठा थाना कोतवाली मैनपुरी, जिला मैनपुरी बताए गए हैं।
पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, 62,350 रुपये नकद और 42 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। जांच में सामने आया है कि घायल प्रेम के खिलाफ विभिन्न थानों और जनपदों में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों आरोपितों से पूछताछ कर उनके आपराधिक नेटवर्क से जुड़ी जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। घायल बदमाश का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में चल रहा है, जबकि पुलिस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार