Jharkhand

मंत्री शिल्पी तिर्की बनी बिहार विधानसभा चुनाव में एआईटीसी की ऑब्जर्बर

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और राहुल गांधी की फाइल फोटो

रांची, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस (एआईटीसी) की तरफ से ऑब्जर्बर बनाया गया है। इसको लेकर ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने पत्र जारी कर दी है। बिहार चुनाव में ऑब्जर्बर बनाए जाने के बाद कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया के प्रति आभार जताया है।

मंत्री ने कहा है कि यह सौभाग्य की बात है कि उन्हें कांग्रेस पार्टी ने जिम्मेवारी सौंपी है। बिहार विधानसभा चुनाव में आदिवासी समाज का एक-एक वोट महागठबंधन के पक्ष में जाए, इसके लिए वो चुनावी समर में अपनी पूरी ताकत झोंकेगी। मंत्री ने कहा है कि कांग्रेस आलाकमान ने जो विश्वास जताया है। इसपर वो खरा उतरने का प्रयास करेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top