West Bengal

बागी विधायक हुमायूं कबीर पर कार्रवाई के लिए टीएमसी अनुशासन समिति की बैठक अगले सप्ताह

कोलकाता, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पार्टी नेतृत्व के खिलाफ सार्वजनिक बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अगले सप्ताह अपनी अनुशासन समिति की बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, बैठक में खास तौर पर मुर्शिदाबाद जिले के भरतपुर से टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के विवादित बयानों पर चर्चा की जाएगी।

बैठक से पहले अनुशासन समिति के सदस्य मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी से विचार-विमर्श करेंगे। एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि टीएमसी नेता शोभनदेव चट्टोपाध्याय समिति की ओर से सदस्यों के संपर्क में हैं। बैठक अगले सप्ताह होगी, हालांकि तारीख अभी तय नहीं की गई है।

पिछले कुछ दिनों से हुमायूं कबीर ने जिले के कई टीएमसी पदाधिकारियों पर खुलकर निशाना साधा है। उन्होंने मुर्शिदाबाद जिला अध्यक्ष अपूर्व सरकार का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि जिले के कई नेताओं को वह सार्वजनिक रूप से उजागर करेंगे और उनके फोटो दीवारों पर टांगे जाएंगे। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, “मुझे पार्टी से निकाल दिया जाए, मैं खुद जाना चाहता हूं। उसके बाद मैं बताऊंगा कि जिले में किस तरह की राजनीति चल रही है।”

कबीर ने यह भी आरोप लगाया कि अपूर्व सरकार ने स्कूल भर्ती घोटाले में गिरफ्तार टीएमसी विधायक जीवन कृष्ण साहा की गिरफ्तारी में भूमिका निभाई थी। उनके अनुसार, “मेरे पास जानकारी है, और सही समय आने पर मैं बताऊंगा कि कैसे जिला अध्यक्ष ने जीवन कृष्ण साहा के पिता विश्वनाथ साहा को प्रभावित कर गिरफ्तारी करवाई।”

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top