

खड़गपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम मिदनापुर जिले के खड़गपुर में शनिवार की शाम एक व्यायामशाला (जिम) में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह जिम बिजली भवन कार्यालय के ठीक सामने, मालंच इलाके में स्थित है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम के समय अचानक जिम से धुआं उठता देख लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। तुरंत ही दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
हालांकि आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन स्थानीय लोगों का अनुमान है कि यह आग विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। आग इतनी तेज थी कि जिम के भीतर रखे कई महंगे उपकरण जलकर खाक हो गए। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। कई स्थानीय निवासियों ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है। वहीं कुछ उपयोगकर्ताओं ने आग बुझाने में स्थानीय युवाओं की तत्परता की सराहना की है।
स्थानीय प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस और दमकल विभाग यह पता लगाने में जुटे हैं कि आग कैसे लगी और क्या सुरक्षा मानकों का पालन जिम परिसर में किया गया था या नहीं।
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
