RAJASTHAN

अरब सागर में बने डिप्रेशन से राजस्थान में तीन दिन बारिश के आसार

मौसम विभाग

जयपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अरब सागर में बने डिप्रेशन सिस्टम और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय अवदाब के कारण राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। प्रदेश में 26 अक्टूबर से बारिश का नया दौर शुरू होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, जबकि कुछ स्थानों पर तेज बारिश और गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अरब सागर में बना डिप्रेशन सिस्टम लगातार मजबूत हो रहा है, वहीं बंगाल की खाड़ी में एक और डिप्रेशन सिस्टम विकसित हो रहा है, जो अगले कुछ दिनों में साइक्लोन या सीवियर साइक्लोन का रूप ले सकता है। इसके साथ ही 27 अक्टूबर से उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इन तीनों सिस्टम के संयुक्त प्रभाव से राजस्थान में आगामी तीन दिनों तक मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग ने शनिवार को बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और उदयपुर जिलों में बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने किसानों और कृषि उपज मंडियों को सलाह दी है कि वे खुले में रखी फसलों और अनाज को सुरक्षित स्थानों पर रखें, ताकि नुकसान से बचा जा सके।

विभाग ने 26 अक्टूबर काे बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सलूम्बर और उदयपुर जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है।

जबकि 27 अक्टूबर काे बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सलूम्बर, सिरोही और उदयपुर में बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है। वहीं, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, सवाई माधोपुर, टोंक और जालोर जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गई है।

इसी तरह 28 अक्टूबर काे अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूम्बर, सिरोही, टोंक, उदयपुर और जालोर जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि तीनों सिस्टम के प्रभाव से राज्य में 26 से 28 अक्टूबर के बीच विभिन्न इलाकों में गर्जन के साथ वर्षा और तेज हवाओं की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज से उत्तरी हवाएं तेज होने लगेंगी, जिनका असर बीकानेर, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर और अलवर जिलों में देखने को मिलेगा। इन क्षेत्रों में तापमान में गिरावट होगी और ठंडक में बढ़ोतरी होगी।

पिछले 24 घंटे में झालावाड़ में सबसे अधिक बारिश

हुई। शनिवार को झालावाड़ जिले के मनोहरथाना में शाम करीब पांच बजे से शुरू हुई रिमझिम बारिश करीब एक घंटे तक जारी रही। सड़कों पर पानी बह निकला और मौसम में ठंडक बढ़ गई। प्रदेश में रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। शनिवार को 13 शहरों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री या उससे नीचे रहा। इनमें सीकर सबसे ठंडा शहर रहा, जहां रात का पारा 13 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, दौसा में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री मापा गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top