
जयपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार ने शनिवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 67 अधिकारियों के स्थानांतरण एवं पदस्थापन के आदेश जारी किए हैं। इस सूची में 24 अधिकारियों को उपखंड मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं, सूची में वे अधिकारी भी शामिल हैं जिन्हें दो दिन पहले ही पदोन्नति दी गई थी।
आदेश के अनुसार, गजेन्द्र सिंह राठौड़ को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर का सचिव बनाया गया है। उनके स्थान पर कार्यरत केशव चंद्र मीणा का तबादला किया गया है। भागचंद बधाल को जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) में अतिरिक्त आयुक्त के रूप में पदस्थापित किया गया है, जबकि दिनेश कुमार शर्मा को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का सचिव नियुक्त किया गया है। इसी तरह, डॉ. गुंजन सोनी को राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर का रजिस्ट्रार बनाया गया है।
राज्य सरकार ने संजय कुमार माथुर को अतिरिक्त जिला कलक्टर (एडीएम-III) जयपुर, नरेंद्र कुमार वर्मा को अतिरिक्त जिला कलक्टर जयपुर (पूर्व) के पद पर नियुक्त किया है। वहीं, बृजमोहन नोगिया को कला संस्कृति विभाग से स्थानांतरित कर राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग का सचिव बनाया गया है।
इसी क्रम में मुकुट बिहारी जांगिड़ को संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक विभाग जयपुर, भागीरथ विश्नोई को एचसीएम रीपा जोधपुर में अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), कैलाश चंद्र शर्मा को दौसा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, निशु कुमार अग्निहोत्री को अतिरिक्त आयुक्त (टीएडी-माडा) जयपुर और अरविंद कुमार झाखड़ को नागौर जिला परिषद का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी तरह रामस्वरूप चौहान को उप आयुक्त, उपनिवेशन विभाग जैसलमेर, आकाशदीप अरोड़ा को उपायुक्त एसएसए एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर, डॉ. नरेंद्र चौधरी को अतिरिक्त निदेशक साक्षरता एवं सतत शिक्षा, अनुराधा गोगिया को शासन उप सचिव कला, संस्कृति एवं साहित्य विभाग जयपुर तथा राकेश कुमार-प्रथम को आयुक्त (प्रशासन), वाणिज्यिक कर विभाग जयपुर के पद पर लगाया गया है।
प्रभा व्यास को एचसीएम रीपा जयपुर में अतिरिक्त निदेशक, डॉ. राष्ट्रदीप यादव को शासन उप सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग जयपुर, जितेंद्र कुमार पांडेय को नाथद्वारा नगर परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बिरदी चंद को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट दौसा, रामवतार कुमावत को उप महासचिव पंजीयन एवं मुद्रांक बांसवाड़ा-वृत्त तथा सुरेन्द्र सिंह यादव को कृषि विपणन विभाग जयपुर में अतिरिक्त निदेशक के रूप में पदस्थ किया गया है।
नवीन यादव को कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर का रजिस्ट्रार, डॉ. प्रीति सिंह पंवार को देवनारायण बोर्ड जयपुर का उप सचिव, कपिल कुमार यादव को भरतपुर विकास प्राधिकरण का आयुक्त, रविंद्र सिंह को राजस्व मंडल अजमेर-द्वितीय का उप निदेशक, अश्विन के. पंवार को जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग जोधपुर में अतिरिक्त आयुक्त और प्रकाश चंद रैगर को शाहपुरा (भीलवाड़ा) में अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
रागिनी डामोर को उदयपुर वृत्त की उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक, ओम प्रभा को अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) न्यायालय पाली, नरेंद्र कुमार मीणा को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) अजमेर तथा सुखराम पिण्डेल को नगर विकास न्यास अजमेर का सचिव बनाया गया है।
इसी आदेश में राज्य सरकार ने 24 अधिकारियों को उपखंड मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के पद पर नियुक्त किया है। इनमें मुकेश कुमार चौधरी (डीग), रामावतार मीणा (कोटपूतली-बहरोड़), सचिन यादव (नदबई, भरतपुर), दूराराम (धोरीमन्ना, बाड़मेर), लाखाराम (बागोड़ा, जालोर), गांगाधर मीणा (वैर, भरतपुर), सुनील कुमार चौहान (खेतड़ी), वर्षा मीणा (खण्डार, सवाई माधोपुर), विनित कुमार सुखाड़िया (धरियाबाद, प्रतापगढ़), सुशीला मीणा (राजाखेड़ा, धौलपुर), बृजेश कुमार-द्वितीय (अकलेरा, झालावाड़) और पूजा मीणा (जिनियारा, टोंक) शामिल हैं।
इसके अलावा चंद्र प्रकाश वर्मा को सहायक निदेशक लोक सेवाएं प्रतापगढ़, सोहन सिंह नरूका को आयुक्त, नगर निगम अलवर, निहारिका शर्मा को विशेषाधिकारी (भूमि अवाप्ति) रीको जयपुर और अमिता मान को राज्य भ्रष्टाचार नियंत्रण प्रकोष्ठ जयपुर में पदस्थ किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
