Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने छठ पर्व के दूसरे दिन ‘खरना’ की सभी श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने छठ पर्व के दूसरे दिन ‘खरना’ की सभी श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं

भाेपाल, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भक्ति, आस्था और शुद्धता का प्रतीक छठ महापर्व देशभर में बड़ी श्रद्धा से मनाया जा रहा है। छठ पूजा का दूसरा दिन खरना है जो लोक आस्था और भक्ति का प्रतीक है। इस दिन व्रती पूरे दिन उपवास रख शाम को पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण करती हैं। इसके बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू होता है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने खरना पर सभी श्रद्धालुओं काे शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर अपने शुभकामना संदेश में लिखा सूर्य उपासना और लोक आस्था के पावन पर्व छठ के द्वितीय दिवस ‘खरना’ की बिहार सहित देशभर के सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। सूर्य देवता एवं छठी मैया की अनुकंपा से हर घर-आंगन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य की वर्षा हो। सबका मंगल व कल्याण हो, यही प्रार्थना है। जय छठी मैया!

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top