देवघर,25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
देवघर जिले की पुलिस ने बाइक छिनतई मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में विक्रम दास, चन्द्रशेखर यादव और विकास दास शामिल है। इनके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया दो बाइक और चोरी का एक बाइक बरामद किया गया है।
एसपी सौरभ ने बताया कि गत 22 अक्टूबर को 9.30 बजे रात्रि को डकाय जंगल के पास एक छिनतई की घटना घटी थी। मामले को दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने अंजाम दिया था। अपराधकर्मियों ने एक बाइक की छिनतई की थी।
इस संबंध मे 23 अक्टूबर को छह अज्ञात अपराधियों के खिलाफ सारवां थाना में मामला दर्ज कराया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सारवां के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी की बाइक और दो अन्य बाइक बरामद की गयी। अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे