CRIME

पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने वाले युवक पर केस दर्ज, जांच शुरू

उन्नाव, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के भगवंत नगर विधान सभा से विधायक आशुतोष शुक्ला द्वारा एक युवक को प्रताड़ित किए जाने वाले मामले मे नया मोड़ सामने आया है। आत्मदाह करने वाले शख्स के खिलाफ उसी के साले ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। प्रार्थना पत्र देने वाले युवक ने आत्मदाह करने वाले अपने बहनोई के खिलाफ अवैध उगाही में लाखों की मांग का आरोप लगाया है। साथ ही साथ विधायक ने मानसिक रूप से परेशान कर सोशल मीडिया पर छवि धूमिल करने के संबंध में एफआईआर सदर कोतवाली मे दर्ज कराई है।

बताते चले कि बीते गुरूवार को गंगाघाट के श्री नगर मे रहने वाले रोहित तिवारी ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालते हुए दहेज़ प्रथा के मुकदमे मे परेशान करने का आरोप लगाया था। आज इसी मामले मे आत्मदाह करने वाले युवक के साले शिवम् मिश्रा ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की उसकी बहन की शादी करीब 4 साल पहले रोहित तिवारी से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से रोहित शराब के नशे मे आये दिन बहन के साथ मारपीट करता था। जिसकी जानकारी के बाद मेरी बहन की तरफ से रोहित के खिलाफ दहेज़ प्रथा मुकदमा दर्ज करवाया था, जो कोर्ट मे चल रहा है। इसके बाद रोहित द्वारा ही सुलह समझौता करने को कहा गया था जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच लिखापढ़ी के बाद आपसी समझौता कर सम्बन्ध अलग कर लिए गए थे। इसके बाद रोहित अक्सर शराब के नशे मे मेरे परिवार वालों के साथ फोन पर गाली गलौज कर 5 लाख रुपए की मांग की जा रही थी। जिससे इंकार कर दिया। शिवम के अनुसार वह कार्यालय में विधायक आशुतोष शुक्ला के यहां नौकरी करता है। नौकरी से निकलवाने के लिए विधायक के घर आये दिन राेहित परेशान व हैरान कर रहा था। इससे पहले भी रोहित द्वारा सबको फंसाने की मंशा से आत्महत्या का प्रयास किया गया है, जिसका मुकदमा गंगाघाट थाने मे दर्ज हुआ और रोहित को जेल भेजा गया था। बीते गुरुवार को भी शराब के नशे मे रोहित ने वीडियो वायरल कर धमकाया और बदनाम करने की कोशिश की थी। इसके बाद विधायक आशुतोष शुक्ला के कार्यालय प्रभारी की तहरीर पर सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं इस मामले मे विधायक आशुतोष शुक्ला ने बताया की दो दिन पहले रोहित शराब के नशे में मेरे घर आया था, गेट के बाहर अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगा। जिसपर मैंने कोतवाली प्रभारी और एसपी को घटनाक्रम बताया था। इसके बाद रोहित के खिलाफ कोतवाली में दूसरा मुकदमा दर्ज हुआ है। इस पूरे प्रकरण की पुलिस अब जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अरुण कुमार दीक्षित

Most Popular

To Top