मुंबई, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
पालघर ज़िले के मोखाडा में गुरुवार रात हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, जव्हार से नाशिक जा रही एम्बुलेंस (MH 14 LX 1884) ने नीलमाटी गांव के पास सामने से आ रही बाइक (MH 48 M 5715) को टक्कर मारी। हादसे में बाइक सवार अनिल सीताराम खरपडे और चिंतामण कृष्णा किरकिरे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एम्बुलेंस चालक रमेश बर्डे घायल है और अस्पताल में भर्ती है। मोखाडा पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
