
अयोध्या, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रभु श्रीराम मंदिर परिक्रमा मार्ग में सहादतगंज हनुमानगढ़ी, गुप्तार घाट, ककरही बाजार, साकेत सदन, गैस गोदाम, झुनकीघाट, गोलाघाट, नयाघाट, सरयू के पुराने पुल, कारसेवकपुरम, हलकारा का पुरवा, आशिफबाग, सूर्यकुण्ड, जनौरा, गुलाबनगर व मोदहा ओवर ब्रिज आदि का स्थलीय निरीक्षण शनिवार को मण्डलायुक्त राजेश कुमार, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार के साथ किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था, बेरीकेडिंग, सड़क की स्थिति, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, नाले के ऊपर ढक्कन, मिट्टी व बालू डालने आदि की व्यवस्थाएं परिक्रमा से पहले करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये।
मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि जहां सड़क टूट-फूट की स्थिति में है, उसे तुरंत ठीक कराया जाए। जहां पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है, वहां दोनों तरफ बैरीकेडिंग व लाइट की व्यवस्था की जाए तथा मार्ग के दोनों ओर पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन लगाए जाएं व स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जाए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिक्रमा मार्ग के सभी क्षेत्रों में कार्यशील स्ट्रीट लाइटें सुनिश्चित की जाएं। पेयजल व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में वाटर प्वाइंट बनाए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप परिक्रमा मार्ग का सौंदर्यीकरण और सुगमता सर्वोच्च प्राथमिकता पर है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर, एस0पी0 सिटी, सीओ सिटी, एसपी यातायात , अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-3 व निर्माण खण्ड-4 सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
