
शहडोल, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बुढ़ार थाना क्षेत्र की केशवाही पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बलबहरा में जमीन विवाद को लेकर तीन भाइयों के साथ बेहरमी से पिटाई का मामला सामने आया है। इनमें से दो भाइयों की मौत हो गई, जबकि तीसरा भाई अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है। दीपावली के दूसरे दिन मंगलवार, 21 अक्टूबर को हुई इस वारदात का वीडियो शनिवार को सामने आया है। जिसमें हमलावर बंदूक, फरसा और डंडों से तीन भाइयों को पीटते दिख रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ग्राम बलबहरा निवासी राहुल तिवारी और राकेश तिवारी दीपावली के दूसरे दिन मंगलवार की रात अपनी दुकान में दीया जलाने पहुंचे थे। तभी गांव का अनुराग शर्मा अपने 21 साथियों के साथ पहुंचा और उन पर हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो पास ही ऑटो पार्ट्स दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीड़ित भाई मदद की गुहार लगा रहे थे, लेकिन हमलावर लगातार उन पर वार करते रहे। जब तक तीनों भाइयों को होश था, तब तक पीटते रहे। घटना में राकेश तिवारी (38)और राहुल तिवारी (30) की मौत हो गई है, जबकि बड़े बेटे सतीश तिवारी(42) का गंभीर हाल में बिलासपुर में इलाज चल रहा है।
राहुल तिवारी ने मौत से पहले कैमरे पर हमलावरों के नाम और पूरी वारदात का ब्योरा दिया था। वीडियो सामने आने के बाद शनिवार को पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें मुख्य आरोपित अनुराग, नयन पाठक, धनेश शर्मा, नीलेश कुशवाहा, सचिन शर्मा, अखिलेश यादव, अंकित राय निवासी ओपीएम अमलाई और रवि चौधरी बलबहरा एवं एक नाबालिग शामिल है। पुलिस के अनुसार दो दर्जन से अधिक आरोपित इसमें शामिल हैं, जिनकी तलाश चल रही है। गांव में तनाव का माहौल देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपितों का किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।
(Udaipur Kiran) तोमर