Uttar Pradesh

सुलतानपुर में मासूम बेटे के सामने मां की मौत

नाले में मिला नवजात बच्ची का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं

सुलतानपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर बंधुआकला थाना क्षेत्र के दादूपुर में एक मासूम बेटे के सामने उसकी मां ने दम तोड़ दिया। महिला पति के साथ बाइक से मायके से सुसराल जा रही थी। घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पीपरपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के भादाओ निवासी रमेश (28) पत्नी रानी (24) और बेटा अनिरुद्ध (2) को बाइक से लेकर सुबह सुसराल कुड़वार थाना क्षेत्र मगदुमपुर लेकर गया था। वहां से शाम 5 बजे परिवार को घर लेकर लौट रहा था। जब वे लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर बंधुआ कला के दादूपुर के पास पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे पत्नी रानी सड़क पर जा गिरी और उसे हेड इंजरी हो गई। जबकि पति व बच्चा बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोग उसे तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचायत नामा भर कर शव को पोस्टमार्टम में भेज कर मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

उधर जैसे ही घटना की सूचना रानी के मायके पहुंची तो वहां कोहराम मच गया। परिजन अस्पताल पहुंचे और बेटी का चेहरा देखकर फूट फूटकर रोने लगे। थाना प्रभारी बंधुआकला धर्मवीर सिंह ने शनिवार को बताया कि ट्रक को पकड़ कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। परिवार से तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

Most Popular

To Top