हमीरपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के कस्बा कुरारा के एक मोहल्ला निवासी विधवा महिला अपने घर में प्रेमी के साथ थी लेकिन इसकी भनक जब प्रेमी की पत्नी काे लगी ताे वह भी पहुंच गई और हंगामा करने लगी। मामला तूल पकड़ता देख माैके पर पुलिस पहुंची और प्रेमी और प्रेमिका काे लेकर थाने आई और बयान दर्ज कर मामले की जांच शुुरु की। हिरासत में लिया गया शख्स एक राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है।
कस्बा के एक मोहल्ला निवासी विधवा महिला से मोहल्ले के ही एक नेता का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। बीती रात इस नेता की पत्नी ने विधवा महिला के घर में अपने पति को रंगे हाथ पकड़ लिया तथा पुलिस को इसकी सूचना दी तब पुलिस प्रेमी प्रेमिका काे थाने में लाकर जानकारी की। महिला ने पुलिस काे बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ रहने को राजी है। उसने यह भी बताया कि पति की मौत चार वर्ष पूर्व हो गई थी और तब से माेहल्ले के इस नेता से अंतरंग संबंध हैं। रंगेहाथ पकड़े जाने की इस घटना की चर्चा दिन भर कस्बे में होती रही। शनिवार को देर शाम तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी । थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है। जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा