Jammu & Kashmir

जम्मू के मोहिंदर सिंह भारतीय महिला कबड्डी टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच नियुक्त

जम्मू के मोहिंदर सिंह भारतीय महिला कबड्डी टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच नियुक्त

जम्मू, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के मोहिंदर सिंह को आगामी महिला कबड्डी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच नियुक्त किया गया है। यह प्रतियोगिता 15 से 25 नवंबर तक ढाका, बांग्लादेश में आयोजित होगी। मोहिंदर सिंह भारतीय सेना में कार्यरत हैं और फिलहाल जम्मू में तैनात हैं। उनकी नियुक्ति की पुष्टि अमैच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के सूत्रों ने की है।

टीम की तैयारी और चयन के लिए चौथा कोचिंग कैंप 27 अक्तूबर से 13 नवंबर तक गांधीनगर (गुजरात) स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया परिसर में आयोजित किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर अमैच्योर कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव और एशियन कबड्डी फेडरेशन के तकनीकी निदेशक डॉ. कुलदीप कुमार गुप्ता तथा अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने मोहिंदर सिंह को इस जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल प्रदर्शन की कामना की।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top