RAJASTHAN

राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव की तेज हुई तैयारियां, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में स्वदेशी चेतना का आह्वान

चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव के पोस्टर का विमोचन करते अतिथि।

चित्तौड़गढ़, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विज़न को साकार करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल के रूप में राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव-2025 का आयोजन चित्तौड़गढ़ में होने जा रहा है। जिले में इस प्रकार का यह पहला आयोजन है। इसे लेकर शनिवार को जिला परिषद सभागार में जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में औद्योगिक इकाइयों, सामाजिक संगठन एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई।

इस महोत्सव का आयोजन 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान, में किया जाएगा। इसका उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों, पारंपरिक कलाओं और भारतीय संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने का है, जिससे स्थानीय कारीगरों, उद्यमियों और स्व-सहायता समूहों को राष्ट्रीय मंच मिल सके।

बैठक में जिला कलक्टर ने आयोजन स्थल पर स्टॉल आवंटन, पेयजल, विद्युत, स्वच्छता, सुरक्षा और पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के बीच समन्वय बना कार्य करने और नागरिकों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया। जिला कलक्टर ने कहा कि “यह महोत्सव केवल प्रदर्शनी नहीं, बल्कि स्वदेशी और सांस्कृतिक विरासत का उत्सव है, जिसमें स्वदेशी भावना, लोक संस्कृति और आत्मनिर्भरता एक सूत्र में गुंथी हुई हैं।

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि महोत्सव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे। महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से 300 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें प्राकृतिक एवं जैविक खाद्य उत्पाद, श्री अन्न, औषधीय वस्तुएं, खादी वस्त्र, हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम, जूट-ऊन उत्पाद, कलात्मक फर्नीचर तथा ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना के अंतर्गत विशेष प्रदर्शनी शामिल होंगी।

‘पंच गौरव’ प्रदर्शनी रहेगी आकर्षण

इस दौरान सीताफल (चित्तौड़ ऑर्गेनिक ब्रांड) सहित जिले के गौरव उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया जाएगा, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

आरोग्य मेला भी होगा आयोजित

इस दौरान आयुर्वेद विभाग की ओर से आरोग्य मेला आयोजित किया जाएगा। इसमें आयुर्वेद चिकित्सक एवं विशेषज्ञ प्राकृतिक चिकित्सा, ध्यान, एक्यूप्रेशर, एरोमाथेरेपी, नशा मुक्ति और डिजिटल डिटॉक्स जैसे विषयों पर परामर्श एवं कार्यशालाएं संचालित करेंगे।

स्थानीय संस्कृति व लोक कला की दिखेगी चमक

राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव में भारत की विविध लोक परंपराओं के साथ चित्तौड़गढ़ और मेवाड़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर की झलक भी देखने को मिलेगी। महोत्सव में देश भर के लोक कलाकारों के साथ स्थानीय लोकगायक, नृत्य दल और कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। यहां तुर्रा कलंगी, भवई, गवरी नृत्य, ढोल-ढमाकों की लोक लय, काष्ठ कला जैसी परंपरागत विधाएं मंच पर जीवंत होंगी। स्थानीय शिल्पकारों और महिला स्व-सहायता समूहों को विशेष मंच दिया जाएगा, जिससे वे अपने उत्पादों और कलात्मकता को प्रस्तुत कर सके। इसके साथ जिले के युवा कलाकारों को भी मंच पर प्रस्तुति का अवसर दिया जाएगा, जिससे ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना वास्तविक रूप में अभिव्यक्त होगी।

महोत्सव के पोस्टर का विमोचन

बैठक के दौरान जिला कलक्टर आलोक रंजन द्वारा राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव-2025 के पोस्टर का भव्य विमोचन किया गया। पोस्टर में महोत्सव की तिथियां, आयोजन स्थल, प्रमुख आकर्षणों एवं प्रदर्शनी की जानकारी दी गई है।

विमोचन अवसर पर कलक्टर ने कहा कि “यह पोस्टर केवल एक आमंत्रण नहीं, बल्कि स्वदेशी चेतना और आत्मनिर्भर भारत के संदेश का प्रतीक है।” उन्होंने कहा कि इससे नागरिकों को आयोजन की जानकारी मिलेगी और अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ेंगे। पोस्टर विमोचन के साथ ही महोत्सव की तैयारियों का औपचारिक शुभारंभ किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top