जम्मू, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) जम्मू-कश्मीर ने उच्च शिक्षा विभाग द्वारा डिग्री कॉलेजों के लिए जारी नई सूची में जम्मू प्रांत के साथ किए गए भेदभाव की कड़ी निंदा की है।
परिषद ने कहा कि यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू के अंतर्गत कॉलेजों में चौथे वर्ष के लिए विषय आवंटन में भारी असमानता दिखाई दे रही है। जारी सूची के अनुसार, जम्मू प्रांत के कॉलेजों को 43 में से केवल 26 विषय ही दिए गए हैं, जबकि इतिहास, फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री जैसे कई महत्वपूर्ण विषय हटा दिए गए या सीमित कर दिए गए हैं।
अभाविप के राज्य सचिव सन्नक श्रीवत्स ने कहा कि जम्मू प्रांत के छात्रों के साथ यह सौतेला व्यवहार सरकार की भेदभावपूर्ण शिक्षा नीति को उजागर करता है। जहां कश्मीर प्रांत के कॉलेजों में 36 विषय उपलब्ध हैं, वहीं जम्मू के छात्रों को मात्र 26 विषयों तक सीमित कर दिया गया है। उन्होंने मांग की कि सरकार तुरंत इस असमानता को दूर करे और सभी 43 विषय जम्मू प्रांत के कॉलेजों में पुनः उपलब्ध कराए जाएं। श्रीवत्स ने चेतावनी दी कि अभाविप छात्रों के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखेगी। परिषद ने यह भी आग्रह किया कि शॉर्टलिस्टेड कॉलेजों की सूची की समीक्षा कर समान शैक्षणिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाए ताकि जम्मू-कश्मीर के छात्रों को समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार मिल सके।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा