Jammu & Kashmir

अवैध खनन पर कार्रवाई- जम्मू पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र में 3 वाहन ज़ब्त किए

जम्मू, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अवैध खनन के विरुद्ध अपने विशेष अभियान को जारी रखते हुए जम्मू पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र जम्मू के पुलिस स्टेशन दोमाना, पुलिस स्टेशन झज्जर कोटली और पुलिस चौकी गजनसू के अधिकार क्षेत्र में अवैध रूप से खनन सामग्री के परिवहन में शामिल तीन वाहनों को ज़ब्त किया।

ज़ब्त किए गए वाहनों का विवरण इस प्रकार है-पुलिस स्टेशन दोमाना द्वारा पंजीकरण संख्या जेके02सीएच-0197 वाली एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ज़ब्त की गई,

पुलिस स्टेशन झज्जर कोटली द्वारा पंजीकरण संख्या जेके02डीएम-1353 वाली एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ज़ब्त की गई एवं पुलिस पोस्ट गजनसू द्वारा पंजीकरण संख्या जेके02सीई-8891 वाला एक डम्पर ज़ब्त किया गया।

ये वाहन अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त पाए गए जिससे खनन कानूनों के प्रावधानों का उल्लंघन हुआ।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top