CRIME

घर में घुसकर बालिका से दुष्कर्म, ग्रामीणाें ने युवक की पिटाई कर पुलिस काे साैंपा

हमीरपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सिसोलर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को घर में घुसकर बालिका के साथ बलात्कार करने पर पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर आरोपित को भागते समय ग्रामीणों ने दबोच कर जमकर मारपीट करते हुये पुलिस के हवाले कर दिया।

सिसोलर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था। उसका पुत्र अपने नलकूप पर मौजूद था। तभी गांव के एक युवक ने उसके घर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया तो घर में मौजूद उसकी पुत्री ने अपने भाई को आया समझकर दरवाजा खोला। तब आरोपित ने अंदर घुसकर दरवाजा बंदकर बालिका को डरा धमका कर बलात्कार किया। शोर मचाने पर घर के अंदर से मां की आवाज सुन आरोपित घर से भागा। तभी बाहर मौजूद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर उसकी जमकर धुनाई की और सूचना देकर डायल 112 के हवाले कर दिया।

थाना प्रभारी ब्रजेश यादव ने शनिवार को बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। फिर भी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top