Uttrakhand

बसपा नेता और रवि धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष पर जानलेवा हमला

हमले की सीसीटीवी मैं कैद तस्वीर

हरिद्वार, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रुड़की में अंतरराष्ट्रीय रविदास धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष व बसपा नेता योगेश प्रमुख पर जानलेवा हमला हुआ है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

घटना

रुड़की-हरिद्वार रोड पर जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के पास की बताई जा रही है। पता चला है कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने योगेश प्रमुख पर लाठी डंडों व लोहे की रोड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना को अंजाम दे हमलावर मौके से फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल योगेश को एक निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों में हमलावरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया।

पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश या आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है पुलिस ने कहा कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top