
सिरसा, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सिरसा जिले के गांव कागदाना में पेयजल किल्लत गंभीर बनी हुई है। पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने शनिवार को जलघर के मेन गेट पर ताला जड़ दिया और गेट के सामने धरने पर बैठे गए। बाद दोपहर जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ संदीप कुमार और जेई अश्विनी कुमार मौके पर पहुंचे और ठोस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने ताला खोला और धरना स्थगित किया।
धरने पर बैठे गांव कागदाना के सरपंच प्रतिनिधि मांगेराम बैनीवाल,भूपेंद्र बैनीवाल जिला पार्षद प्रतिनिधि, डॉ. धर्मपाल गढ़वाल, नरसी घोटड, कालू खान, चंद्रभान शर्मा, राजकुमार गैदर, विकास बैनीवाल, ओमप्रकाश बैनीवाल, अकबर खान, राकेश शर्मा, सुरजीत कूकना, राजपाल सोनी, तुलसीराम शर्मा, रवींद्र बैनीवाल, लीलाधर गढ़वाल, शेरसिंह शर्मा, मदनलाल शर्मा, हरिसिंह घोटड, अरविंद्र गैदर, होशियार सिंह, कपिल सुथार, डॉ. हनुमान गढ़वाल, रणजीत गैदर, पवन मांजू आदि ने बताया कि गांव के जलघर की डिग्गियां खाली पड़ी हैं और पानी की मोटर भी खराब हैं।
घरों में पेयजल सप्लाई ठप है। खेतों में काम का समय चल रहा है। ऐसे में गांव में महिलाओं को पहले पीने के पानी का प्रबंध करना पड़ता है और फिर खेतों में काम पर जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि रोष स्वरूप ग्रामीण एकत्रित हुए और जलघर के मेन गेट पर ताला लगा दिया और धरना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ संदीप कुमार और जेई अश्विनी कुमार मौके पर पहुंचे तथा मोटर ठीक करवाने व पीने के पानी की समस्या का जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma