पटना, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बिहार राज्य में 29 से 31 अक्टूबर 2025 की अवधि के दौरान अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। राज्य के उत्तरी एवं उत्तर-पूर्वी जिलों में 29 और 31 अक्टूबर को एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है। साथ ही, इस अवधि में राज्य के कई हिस्सों में वज्रपात तथा 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली तेज़ हवा की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी एवं समीपवर्ती दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर स्थित कम दबाव का क्षेत्र अवदाब में परिवर्तित हो गया। यह प्रणाली लगभग 7 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम दिशा में बढ़ती हुई आज, 25 अक्टूबर 2025 को प्रातः 08:30 बजे तक उसी क्षेत्र में केंद्रित थी। इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और 26 अक्टूबर तक एक गहरे अवदाब में परिवर्तित होने की संभावना है।
इसके पश्चात यह प्रणाली 27 अक्टूबर की सुबह तक दक्षिण-पश्चिम एवं समीपवर्ती पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान का रूप ले सकती है। आगे चलकर इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में गति करते हुए 28 अक्टूबर की सुबह तक यह गंभीर चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो सकता है। इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए, इस प्रणाली के 28 अक्टूबर की शाम या रात के दौरान काकीनाडा के आसपास, मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश तट पर भूमि से टकराने की अत्यधिक संभावना है।
मौसम विभाग ने किसान भाइयों तथा जनसामान्य के लिए एहतियाती सलाह जारी किए हैं।
वर्तमान में खरीफ फसलों की कटाई का समय है, अतः किसान भाई अपनी पकी हुई फसलों को शीघ्र काटकर सुरक्षित स्थान पर रखें। खेतों तथा खुले में सुखाने के लिए रखे फसलो का उचित भंडारण कर ले करें। सब्जी वाली फसलों की सिंचाई फिलहाल टाल दें। वज्रपात से सुरक्षा के लिए आकाशीय बिजली के समय खुले मैदान, ऊँचे पेड़ों, जलाशयों या बिजली के खंभों के पास न खड़े हों। घर के अंदर रहें तथा मोबाइल फोन या अन्य विद्युत उपकरणों का प्रयोग सावधानीपूर्वक करें।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त
