
बेतिया, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बेतिया में स्थित जीएमसीएच में बेतिया के बानूछापर देवनगर निवासी तिवारी की इलाज के दौरान मौत होने पर आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग ऑफिसर व चिकित्सक को पीट डाला। घटना से आक्रोशित अस्पताल कर्मियों ने हमला करने वाले परिजनों समेत अन्य को दौड़ाकर पीटना शुरू किया। स्थिति की गंभीरता को देख परिजन शव को स्ट्रेचर पर छोड़कर फरार हो गए।
घटना शनिवार की सुबह आठ बजे की है। घटना को लेकर दोपहर एक बजे तक इमरजेंसी समेत अन्य सेवाएं बाधित हो गयी। जीएमसीएच प्रशासन व नगर पुलिस की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आक्रोशित चिकित्सक व कर्मियों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। उसके बाद मृतक के रिश्तेदार को बुलाकर माफीनामा लिखवा शव को उनके हवाले कर दिया गया।
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. दीवाकांत मिश्रा ने बताया कि मूलत: वाल्मीकिनगर के लक्ष्मीपुर निवासी स्व. नृपेन्द्र तिवारी के पुत्र प्रांजय तिवारी को उनके परिजन देर रात में गंभीर स्थिति में लेकर जीएमसीएच पहुंचे थे। प्रांजय पिछले पांच दिनों से बीमार थे और उनकी चिकित्सा किसी प्राइवेट चिकित्सक के यहां परिजन करा रहे थे। चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक दवाईयां लिख दी थी। सुबह में उनकी तबियत खराब होने लगी।
चिकित्सकों ने सीपीआर दिया, लेकिन प्रांजय की मौत हो गयी। इसके बाद प्रांजय के साथ मौजूद महिला व पुरूष परिजनों ने मारपीट शुरू कर दी। एक महिला कर्मी का मोबाइल भी छीन लिया। मामले को शांत करा दिया गया है। दोनों पक्षों में से किसी ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है। मृतक के परिजनों ने माफीनामा में लिखित दिया है कि अस्पताल के चिकित्सक व कर्मियों के द्वारा कार्य में लापरवाही नहीं बरती गयी है। आक्रोश में आकर कतिपय परिजनों ने ऐसा दुर्व्यवहार किया है।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
