Bihar

पश्चिम चंपारण मे आग लगने से 17 घर जलकर राख

पश्चिम चंपारण मे आग लगने से 17 घर जल कर राख हुआ

बेतिया, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम चंपारण ज़िला स्थित नवलपुर के खलवा टोला ग्राम में शनिवार की दोपहर आग लगने से 17 घर जलकर राख हो गयी है।जिसमे अनाज, कपड़ा, बर्तन,गहना, एक बकरी नगदी समेत लाखों मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गया।

पुलिस के मुताबिक खलवा टोला ग्रामन निवासी अम्बिका चौधरी के घर में अचानक आग की तेज लपेट दिखाई दी। लोगों की चीख-पुकार सुन सैकड़ो ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। देखते ही देखते अमरजीत चौधरी, उमेश चौधरी, बबलू चौधरी, रमाकांत चौधरी, छोटेलाल चौधरी, सुमित चौधरी, अवधेश कुमार चौधरी, मनीब चौधरी, लालजी चौधरी, कृष्णा चौधरी, अर्जुन चौधरी आदि लोगों का घर जल कर राख हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही नवलपुर थाने से थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार, एएसआई रोहित सिंह अपने दल बल के साथ और 112 की टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में काफी सहयोग किया। ग्रामीणों की सहयोग से आग बुझाने की कोशिश करने लगें।

मौके पर चार अग्निशमन की गाड़ी भी आ गयी और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक 17 घर जलकर राख में दब्दिल हो चुकी थी। घर में रखें कपड़ा, बर्तन, रुपया जेवर, अनाज सहित लाखों की संपत्ति नष्ट हो गया है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top