CRIME

सिरसा: मोटरसाइकिल के आगे पशु आने से युवक की मौत

सिरसा, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सिरसा जिले के गांव तख्तमल के समीप मोटरसाइकिल के आगे अचानक आवारा पशु आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान दिलप्रीत खान निवासी गांव केवल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक दिलप्रीत कालांवाली में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। शुक्रवार रात्रि को वह कालांवाली से गांव केवल जा रहा था कि गांव केवल के पास अचानक मोटरसाइकिल के आगे आवारा पशु आने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के राहगीरों ने उसे कालांवाली के सीएचसी में दाखिल करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कालांवाली पुलिस ने स्वजनों के बयान दर्ज कर शव का सिरसा के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

बुखार पीडि़त बच्ची की उपचार के दौरान मौत

ओढां क्षेत्र में दस वर्षीय बच्ची की बुखार के कारण मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ओढां निवासी इकबाल खान की दस वर्षीय बेटी फिजा खान को अचानक तेज बुखार हो गया। परिजन उसे ओढां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए। वहां पर बच्ची को दाखिल करने के कुछ देर बाद ही बुखार तेज हो गया और वह बेहोश हो गई। काफी देर तक उपचार किए जाने के बावजूद भी उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद चिकित्सकों ने उसे सिरसा रैफर कर दिया। परिजन फिजा को सरकारी अस्पताल की बजाय सिरसा के एक निजी अस्पताल में ले गए। उपचार के दौरान फिजा को दौरे पडऩे शुरू हो गए। गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर दिया, जहां उपचार के दौरान बच्ची ने उसकी शनिवार को मौत हो गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढ़ा के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ सुमित जैन का कहना है कि जब लडक़ी को अस्पताल में लाया गया तो उसको करीब 107 डिग्री बुखार था। डॉक्टर ने करीब डेढ़ घंटे तक उपचार किया लेकिन जब बच्ची के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ तो उसे नागरिक अस्पताल सिरसा रैफर कर दिया। बच्ची को 4-5 दिनों से बुखार था। अस्पताल परिसर में फॉगिंग करवा दी है और ओढ़ा सहित कई गांवों के सरपंचों को छिडक़ाव के लिए दवाई दे दी है। इस समय अस्पताल में बुखार से पीडि़त 10-15 मरीज दाखिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top