Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा : मोबाइल झपटमारी करने वालेे नाबाल‍िग समेत दो आरोप‍ित गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित

जांजगीर-चांपा, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नेशनल हाईवे पर मोबाइल झपटमारी की घटना का आज शनिवार को खुलासा करते हुए अकलतरा पुलिस ने मुख्य आरोप‍ित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोप‍ित के कब्जे से झपटमारी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लूटे गए मोबाइल फोन बरामद किया है। इस वारदात में एक विधि-विरुद्ध संघर्षरत बालक की संलिप्तता भी पाई गई है। गिरफ्तार आरोप‍ित का नाम नितेश यादव (उम्र 20 वर्ष) है, जो खैरा (जयरामनगर) थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर का निवासी है।

मामले के अनुसार, प्रार्थी रसीद खान बिलासपुर निवासी को दिनांक 29 सितंबर 2025 को अपने ड्राइवर के साथ पिकअप वाहन में जांजगीर से बिलासपुर की ओर जा रहा था। रात करीब 2:30 बजे अकलतरा ओवरब्रिज नेशनल हाईवे पार करने के बाद पिकअप का डीजल खत्म हो गया। ड्राइवर को वहीं छोड़कर रसीद खान पास के पेट्रोल पंप से डीजल लेने गया। करीब 5 लीटर डीजल लेकर जब वह वापस पैदल लौट रहा था, तो सुबह लगभग 4 बजे अर्जुनी चौक से करीब 500 मीटर आगे तीन अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए और प्रार्थी से मारपीट कर उसका मोबाइल फोन छीनकर भाग गए।

घटना की जानकारी मिलने पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 492/2025 धारा 115(2), 304(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए अकलतरा पुलिस ने साइबर तकनीक का उपयोग करते हुए जांच आगे बढ़ाई। जांच के दौरान नितेश यादव की पहचान हुई, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोप‍ित ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोप‍ित के कब्जे से कीमती लगभग 10,000 रुपये का मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली है।

पुलिस ने आरोप‍ित नितेश यादव को विधिवत गिरफ्तार कर 25 अक्टूबर को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया, जबकि झपटमारी में शामिल नाबालिग आरोपी को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top