
पुलिस अधीक्षक ने अपराध गोष्ठी में अधीनस्थों को दिए आवश्यक निर्देश
हिसार, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने अपराध पर रोक
के लिए प्रभावी नाकाबंदी करने, पैदल गश्त करने के साथ-साथ ट्रेफिक नियंत्रण व लंबित
मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कानून के प्रति जनता
का विश्वास बनाए रखना पुलिस का पहला प्रयास होना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन शनिवार को जिला पुलिस लाइन स्थित आधिकारिक
मैस में अपराध गोष्ठी के दौरान बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में सभी पर्यवेक्षण
अधिकारी, थाना प्रभारी, अपराध शाखा प्रभारी, चौकी इंचार्ज और अन्य संबंधित अधिकारी
शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना,
अपराधों की रोकथाम, लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे तथा पुलिसिंग को जनता केंद्रित और
परिणामपरक बनाना रहा।पुलिस अधीक्षक ने थाना स्तर पर अपराधों की समीक्षा करते हुए कहा
कि प्रत्येक अधिकारी अपने क्षेत्र में नियमित निगरानी, प्रभावी नाकाबंदी और गश्त व्यवस्था
को मजबूत करें। उन्होंने निर्देश दिए कि वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चैकिंग
की जाए ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को पहले ही स्तर पर रोका जा सके।
एसपी ने कहा कि ईआरवी, पीसीआर और राइडर यूनिट पर तैनात पुलिसकर्मियों को रोजाना
ब्रीफ किया जाए ताकि वे अपने क्षेत्र में सक्रिय और सतर्क रहें। साथ ही सीलिंग प्लान
में ट्रैफिक पुलिस को भी शामिल किया जाए, ताकि किसी भी घटना के समय क्षेत्रीय समन्वय
और प्रतिक्रिया बेहतर हो सके। पुलिस अधीक्षक ने जोर देते हुए कहा कि थाना स्तर पर नियमित पैदल गश्त की जाए,
जिससे जनता के बीच पुलिस की उपस्थिति बनी रहे और अपराधियों में भय का वातावरण पैदा
हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मोटरसाइकिल चैकिंग अभियान को प्रभावी रूप से लागू
किया जाए और संदिग्ध दोपहिया वाहनों की सघन जांच की जाए।
ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए एसपी ने कहा कि बिना नंबर प्लेट
वाले वाहन, ब्लैक फिल्म, ट्रिपल राइडिंग, बुलेट पटाखा, सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन
और ड्रिंक एंड ड्राइव जैसे उल्लंघनों पर असरदार कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक
कैंपेन को केवल औपचारिकता के तौर पर नहीं, बल्कि सुरक्षा अभियान के रूप में चलाया जाए
ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और जनता में ट्रैफिक अनुशासन की भावना विकसित
हो।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायतों का समय
पर और निष्पक्ष निपटारा किया जाए। किसी भी शिकायत को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए
तथा शिकायतकर्ता को संतोषजनक उत्तर दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि लंबित मामलों में
शीघ्र कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और अंडर इन्वेस्टिगेशन
प्रतिशत को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए निरंतर समीक्षा की जाए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर