West Bengal

जलपाईगुड़ी शहर में घुसा हाथी, घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग ने गोरुमारा जंगल में वापस भेजा

जंगल में वापस जाते हाथी

जलपाईगुड़ी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के मयनागुड़ी इलाके में शनिवार को तांडव मचाने वाले जंगली हाथी को घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग ने गोरुमारा जंगल में वापस भेज दिया।

उल्लेखनीय है कि अपने दल से अलग हुए एक हाथी शनिवार सुबह जलढाका नदी पार करके मयनागुड़ी के पेटकटी इलाके में घुस आया था जिससे इलाके में हड़कंप मच गया था। हाथी के हमले में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए थे। उस समय हाथी की खबर करने के लिए कई लोग मौजूद थे। इनमें सिलीगुड़ी से प्रकाशित एक अखबार के पत्रकार भी शामिल थे जो हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए है। वे मयनागुड़ी अस्पताल में भर्ती है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में धारा 144 धारा लगा दी गई थी।

घटना पर गोरुमारा अभयारण्य के एडीएफओ राजीव दे पशु, चिकित्सक श्वेता मंडल और अन्य अधिकारी नजर बनाए हुए थे। वन विभाग के टीम ने कई घंटों की कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को गोरुमारा जंगल में वापस भेजने में कामयाब रहा।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top