
कानपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अब लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी जनता की समस्याओं को अपनी व्यक्तिगत समस्या समझकर उनका समाधान करें। मैं सांसद जनता के वोट से बना हूँ, और अगर वही जनता समस्या झेलेगी तो मेरा सांसद होने का कोई अर्थ नहीं है। अब अगर कोई भी विभाग का जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी दूसरे पर डालने की कोशिश करेगा, तो उसकी जवाबदेही तय की जाएगी। शहर के हर घाट और नहर को स्वच्छ और सौंदर्यपूर्ण बनाना उनकी प्राथमिकता है, ताकि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो। यह बातें शनिवार को शहर सांसद रमेश अवस्थी ने कही।
आगामी छठ पूजा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बीते दो दिनों तक नहरों का जायजा लेने के बाद शनिवार काे सांसद रमेश अवस्थी ने कानपुर नगर निगम, सिंचाई विभाग और बीएसएनएल के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य छठ घाटों और नहरों की सफाई के साथ-साथ नहरों के जल की शुद्धता को सुनिश्चित करना था। सांसद ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी विभाग अपनी जिम्मेदारी से न भागे और जनता को स्वच्छ व सुरक्षित घाट उपलब्ध कराए जाएं। ऐसे में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सांसद ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार के स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत विजन को दोहराते हुए कहा कि कानपुर को स्वच्छता के मामले में देश में उच्च स्थान प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से सचान नहर और सीटीआई नहर की सफाई और जल शुद्धता पर ध्यान देने के निर्देश दिए। आगे उन्होंने कहा कि इन नहरों का पानी भविष्य में छठ पूजा के लिए पूरी तरह शुद्ध और सुरक्षित होना चाहिए, ताकि श्रद्धालु बिना किसी चिंता के पूजा-अर्चना कर सकें।
सांसद रमेश अवस्थी ने इस संयुक्त बैठक के जरिए यह सुनिश्चित किया कि नगर निगम, सिंचाई विभाग और बीएसएनएल के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करना होगा, ताकि जनता को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। इस संयुक्त बैठक में घाटों की सफाई, नहरों के जल की गुणवत्ता और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई गई।
छठ पूजा के लिए कानपुर में तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। सांसद के निर्देशों के बाद अधिकारियों ने घाटों और नहरों की सफाई के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने सांसद के इस प्रयास की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इस बार छठ पूजा का आयोजन स्वच्छ और व्यवस्थित माहौल में होगा। सांसद ने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने और नियमित निगरानी के लिए भी कहा है, ताकि कानपुर स्वच्छता के मामले में एक मिसाल बन सके। बचा हुआ कार्य छठपूजा के बाद से युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
