


– मंत्रालय ने विशेष अभियान 5.0 के तहत मजबूत मध्यावधि प्रगति की दी रिपोर्ट
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कबाड़, ई-कचरा और अनावश्यक फाइलों के प्रमुखों के साथ एक बैठक में मंत्रालय की प्रगति की समीक्षा की। इसके बाद 13 अक्टूबर को उन्होंने मंत्रालय परिसर का भ्रमण किया, कर्मचारियों से बातचीत की और कैंटीन व पुस्तकालय जैसी सुविधाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने कर्मचारियों को स्वच्छता को अपनी कार्य संस्कृति और दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
मंत्रालय ने कहा कि स्क्रैप, ई-कचरा और अनावश्यक फाइलों के निपटान से लगभग 31,353 वर्ग फुट कार्यालय स्थान खाली हुआ है। नागर विमानन मंत्रालय ने 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले लंबित मामलों के निपटान के लिए इस विशेष अभियान (एससीडीपीएम) 5.0 में अपनी भागीदारी में उल्लेखनीय प्रगति की सूचना दी है। मंत्रालय ने कहा कि ये अभियान सरकारी कार्यालयों में दक्षता, पारदर्शिता और स्वच्छता को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर