
बीकानेर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सदर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित कलेक्टर आवास के पास प्रशिक्षु महिला जज के साथ लूटपाट करने के मामले में गिरफ्तार युवक की पुलिस ने शनिवार दोपहर परेड करवाई। गिरफ्तार कुशाल मेहरा के एक पैर में प्लास्टर बंधा हुआ था, उसे मौका मुआयना करवाने के लिए उसी जगह पर लाया गया, जहां उसने लूट की थी।
सदर थानाधिकारी दिगपाल सिंह ने बताया कि युवक कुशाल मेहरा ने महिला प्रशिक्षु जज पूजा जनागल के साथ लूटपाट की थी। पूजा के पिता श्रवण जनागल ने इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कराया था। कुशाल ने ही पहले महिला अधिकारी की बाइक को लात मारकर गिराया और बाद में नीचे गिरने पर उनके गले से सोने चैन छीन ली। महिला अधिकारी की ठुड्डी पर चोट लगी, वहीं एक दांत भी टूट गया।पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी के निर्देशन में सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद पुलिस ने कुशाल मेहरा को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पुलिस उसे लेकर मौके पर पहुंची, जहां उसने घटना को अंजाम दिया था। उसने जो जगह बताई,वहीं पर लूट की रिपोर्ट दी गई थी। उसे अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया गया है, ताकि कुछ और घटनाओं का पर्दाफाश हो सके।
पुलिस मौका तस्दीक के लिए कुशाल को लेकर पहुंची तो उसके पैर में चोट लगी हुई थी। उसके एक पैर में ऊपर तक प्लास्टर बंधा हुआ था। बताया जा रहा है कि छत से गिरने से उसके पैरों में चोट आई।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव