बिजनौर, २५ अक्टूबर (Udaipur Kiran) | थाना नगीना क्षेत्र के गांव जीतपुर पलडी़ में पुलिया के पास एक अज्ञात महिला का अर्ध गर्दन कटा शव मिलने पर आसपास के क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई | घटना की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया, पुलिस ने गांव के लोगों से मृतक महिला के शव की पहचान कराने की कोशिश की पर पहचान न होने के पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस हत्यारों का पता लगाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, मृतक महिला के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के बारे में जानकारी की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र