
– श्री अन्न की बिक्री के लिए किसानों ने विपणन केंद्र पर जमा किए अभिलेख
मीरजापुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले में धान खरीद की तैयारी जोरों पर है। शनिवार को हलिया प्रथम विपणन केंद्र पर किसानों ने पहुंचकर अपने अभिलेख जमा किए और श्री अन्न की बिक्री के लिए आवेदन किया।
केंद्र प्रभारी प्रिय रंजन राजीव ने बताया कि फिलहाल केंद्र पर श्री अन्न की खरीद प्रक्रिया जारी है, जिसे शासन द्वारा ₹2775 प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है। मतवार निवासी किसान भूप नारायण मौर्य ने 15 क्विंटल श्री अन्न की बिक्री के लिए अपने अभिलेख प्रस्तुत किए।
विपणन अधिकारी ने बताया कि 1 नवंबर से धान की खरीद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बार शासन के निर्देश पर बटाईदारों को भी धान बेचने की अनुमति दी गई है। बटाईदार मूल खातेदार की सहमति और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने नाम से बिक्री कर सकेंगे।
केंद्र पर पहुंचे किसानों श्रीराम सिंह, सहजी यादव, राम सिरोमणि यादव, राधेश्याम, लालबहादुर, त्रिपुरारी शंकर पांडेय और राजेश तिवारी
ने बताया कि उनकी धान की फसल पूरी तरह पक चुकी है और अब उन्हें क्रय केंद्रों पर खरीदी शुरू होने का इंतजार है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा