
मुरादाबाद, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया है, इससे आत्मनिर्भर भारत का संकल्प पूरा होगा और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। स्वदेशी को अपनाना है। देश काे आत्मनिर्भर बनाना है। यह बातें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व नोएडा विधायक पंकज सिंह ने मुरादाबाद में भाजपा युवा मोर्चा मुरादाबाद महानगर द्वारा शनिवार को होटल ड्राइव इन 24 में आत्मनिर्भर भारत अभियान के निमित्त आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष भाजपा मुरादाबाद महानगर गिरीश भंडूला ने की।पंकज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान में देश के कारीगरों, छोटे उद्योगों और उद्यमियों को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया है और लोगों से विदेशी उत्पादों की जगह स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील की गई है। इसे ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत एक जन आंदोलन बनाने का आग्रह भी किया गया है। स्वदेशी केवल खरीदारी नहीं है, बल्कि यह सांस्कृतिक गौरव और राष्ट्रीय स्वाभिमान से जुड़ा है। प्रधानमंत्री ने युवाओं से ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को एक जन आंदोलन में बदलने की अपील की है। पीएम ने हर व्यापारी और दुकानदार से केवल स्वदेशी उत्पाद बेचने का संकल्प लेने की भी अपील की है। भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अभिषेक चौबे सभी का आभार प्रकट करते हुए नेतृत्व को आश्वस्त किया कि उनकी अपेक्षा के अनुसार युवा मोर्चा केंद्र और प्रदेश सरकार के आयोजनों को युवाओं तक पहुंचाएगा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल