
सिरसा, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने सिरसा जिला क्षेत्र से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपये की हेरोइन, चूरापोस्त व अफीम बरामद की है। एएनसी प्रभारी डबवाली सूबे सिंह ने शनिवार को बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान खुशप्रीत सिंह, विनीत कुमार व मनप्रीत उर्फ काला निवासी गांव खतरावां जिला सिरसा के रूप में हुई है। सूबे सिंह ने बताया कि एएसआई राजेंद्र प्रसाद पुलिस टीम के साथ गश्त पर अनाज मंडी डबवाली की तरफ जा रहे थे। इसी दौरानफायरब्रिग्रेड दफ्तर के पास लगते पार्क के गेट के सामने मोटरसाइकिल पर एक नौजवान लडक़ा बैठा था। जो पुलिस की गाडी को आता देखकर एकदम मोटरसाइकिल को भागने की कोशिश करने लगा।
शक के आधार पर पुलिस ने उसे रोक लिया और तलाशी ली तो उसके कब्जे से डेढ़ लाख रुपये की हेरोइन बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में तस्कर की पहचान खुशप्रीत सिंह उर्फ खुशी निवासी मसीतां, जिला सिरसा के रूप में हुई है। काबू किए गए आरोपी से गहनता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसे यह हेरोइन विनीत कुमार निवासी गांव डबवाली ने बेची थी। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विनीत को भी काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों खुशप्रीत सिंह उर्फ खुशी व विनीत कुमार को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों बारे जानकारी हासिल की जा रही है।
इसके अलावा पुलिस ने मनप्रीत उर्फ काला पुत्र गुरतेज सिंह निवासी गांव खतरावां जिला सिरसा को एक किलो चूरापोस्त पोस्त व 316 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए कालांवाली प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गांव सुखचैन के निकट नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान गांव तारूआना की तरफ से एक कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रूकवा लिया और जांच की तो कार से चूरापोस्त व अफीम बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma